जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 12 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर चार में विद्यार्थियों के भोजन के लिए बनाए गए टीन शेड का लोकार्पण किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि शहर में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत जर्जर हो चुके विद्यालयों के भवनों की भी मरम्मत करवाई गई। कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों को डिजिटल से जोड़ने के लिए कार्य हो रहा है। कुछ माह पूर्व विद्यालयों में कंप्यूटर वितरित किए गए। कहा कि बच्चों के लिए क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, प्रधानाचार्य कुलदीप रावत, नीना बेंजवाल, हरीश खर्कवाल, हिमानी बलूनी, सूर्यकांत बलूनी, उर्वशी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।