स्टूडेंट्स को इनसाइक्लोपीडिया बनने की जरूरत : सुबोध उनियाल
देहरादून। वर्तमान समय में स्टूडेंट्स को सिर्फ किताबी ज्ञान लेने की नहीं, बल्कि इनसाइक्लोपीडिया बनने की जरूरत है। क्योंकि आज समय टफ कंप्टीशन का है। यह बात तकनीकी शिक्षा व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को जोगीवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में ब्लूमिंग माइंड्स संस्थान के वार्षिक समारोह में कही। उन्होंने कहा कि पहले उत्तराखंड के छात्र बेहतर कोचिंग के लिए अन्य राज्यों में जाते थे। लेकिन अब देहरादून या अपने अन्य जिलों में स्थानीय स्तर पर ही बेहतर पढ़ाई कर पा रहे हैं। उन्होंने संस्थान से कोचिंग लेने के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल में सलेक्ट स्टूडेंट्स को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नशे के खिलाफ अभियान चलाने वाले समाजसेवी और सीआईआईएमएस के निदेशक ललित मोहन जोशी ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्थान की एकेडमिक हेड साधना नेगी,मेजर ललित सिंह,संजय पाठक,संस्थान के डायरेक्टर प्रभात सती,साइंटिस्ट सुधान र्केतुरा,सुनील यादव, मोनिका भंडारी, अंजली पांडे, शिखा, प्रशांत सती, राहुल, कुलदीप सहित संस्थान के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।