बिडला परिसर के छात्रों ने किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्रों ने परीक्षा परिणाम के अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर विवि प्रशासनिक भवन परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन से रि-चैकिंग कमेटी गठन करने की मांग की। कहा मांग पूरी न होने तक वह अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए विवश होंगे।
एचएनबीजीयू स्टूडेंट्स वॉइस के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में अंकों की गड़बड़ियां की गई हैं। जिसको अभी तक सुधारा नहीं गया है। जिस वजह से विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सीजीपीए बहुत कम कर दिए गए हैं। कहा इससे छात्रों का भविष्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कहा कई बार विवि प्रशासन के समक्ष वह इस मांग को रख चुके हैं। लेकिन विवि स्तर से इस संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने गुरूवार को प्रति कुलपति से मिलकर इस समस्या का तत्काल समाधान कराने की मांग की। इस मौके पर शिवानी, दिया, मोहित, आलोक, लता, संध्या, अजय, अजीत आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)