चिन्यालीसौड़ कालेज के छात्र मांगों को लेकर धरने पर
उत्तरकाशी। पीजी कक्षाएं शुरू करने, एनसीसी यूनिट शुरू करने व पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तकें उपलब्घ कराने की मांग को लेकर राजकीय महाविद्यालय के चिन्यालीसौड़ के छात्रों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। छात्रों ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में पहले तालाबंदी की और इसके बाद अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के छात्र-छात्रायें अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलित है। छात्रसंघ अध्यक्ष राजन महंत ने कहा कि महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं को संचालित करने के लिए वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी। लेकिन आज तक मुख्यमंत्री की घोषणा पर कोई अमल नहीं हो पाया। कहा कि पीजी कक्षाओं को संचालित करने के साथ ही वह महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्थापित करने, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति की पुस्तके उपलब्ध करवाने की मांग शासन प्रशासन से कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके लिए महाविद्यालय के कई छात्रों को मैदानी इलाकों की तरफ पलायन कर निजि संस्थानों का रुख करवाना पड़ रहा है। कहा कि सभी मांगों का निस्तारण होने तक महाविद्यालय में तालाबंदी एवं धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करने वालों में उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों में जितेंद्र जतिन अभिषेक अंकित रोहित मिहिका युवराज संध्या रितिशा दीक्षा संध्या आदि शामिल रहे।