धारचूला के छात्र-छात्राओं ने सरयू में सीखी राफ्टिंग
पिथौरागढ़। सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित विकासखंड धारचूला के तीसरे चरण का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण चौथे दिन भी जारी रहा। शनिवार को केएमवीएन के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने छात्र-छात्राओं को योग प्राणायाम की जानकारी दीघ्।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना, हिमालय बचाओ शपथ, राष्ट्रगान के बाद सिद्घेश्वर मंदिर, गुरना देवी मंदिर, मसान बाबा मंदिर परिसर में लगाए गए पौधों में पानी डाला। इसके बाद सरयू नदी में पैडलिग तैराकी और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया और नदी के तटों की सफाई की। प्रशिक्षण रिवर गाइड राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, अजय धामी, वेद प्रकाश भट्ट ओर मास्टर ट्रेनर भुवन सिंह ने दिया।