गैप वर्ष वाले छात्रों को सशर्त स्नातक प्रथम वर्ष में मिलेगा प्रवेश

Spread the love

नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की 16वीं शैक्षिक परिषद की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा समिति की नवीं बैठक के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पीएचडी अध्यादेश-2025 का अनुमोदन भी किया गया। अन्य प्रस्तावों को भी अनुमोदित कर भावी योजनाओं को लेकर निर्णय लिये गये। विश्वविद्यालय की रिसर्च एडवाईजरी कमेटी (आरएसी) की बैठक को अनुमोदित किया गया। जिसमें जिसमें मुख्यतः वर्तमान सत्र 2025-26 से पीएचडी शोधार्थियों के लिये दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। विश्वविद्यालय के कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के नये एनईपी पाठ्यक्रम का अनुमोदन कर सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्रों का शिक्षण नये पाठ्यक्रम के अनुसार करने का निर्णय हुआ। जिसे अनुमोदन के उपरांत विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इंटरमीडिएट की कक्षा के बाद गैप वर्ष वाले छात्र कुछ नियम एवं शर्तों के आधार पर स्नातक प्रथम में मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। जिसके लिये उन्हें इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि उनके द्वारा गैप अवधि में कभी भी कोई स्नातक पाठ्यक्रम में पूर्ण नहीं किया गया। ऐसे छात्र जिनके द्वारा गणतंत्र परेड एवं खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर विषम सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित रह गये थे, उनकी विश्वविद्यालय स्तर पर शीघ्र ही परीक्षा आयोजित कर परीक्षाफल घोषित किया जायेगा। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सम्बद्ध संस्थानों में संचालित बीसीए पाठ्यक्रम एवं नवनिर्मित बीसीए एआई एंड एमएल पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यादेश के अनुसार प्रवेश के लिए पात्रता के सम्बन्ध में अनुमोदन प्राप्त किया गया। कुलपति ने श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में संस्थान विकास योजना के गठन के विषय में परिषद के सम्मुख जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें भावी योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुये भावी योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। शैक्षिक परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का वर्ष 2025-26 के लिये वार्षिक शैक्षिक कैलेण्डर का अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने की। जबकि संचालन कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने किया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो सीएस नेगी, मुख्य वित्त अधिकारी मनोज पाण्डे, सहायक कुलसचिव प्रशासन विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *