देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से नवाचार उत्तराखंड हैकाथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन आवेदन के आधार पर 1000 प्रोजेक्ट का चयन किया जाएगा। इनमें से राज्य स्तर पर 20 छात्रों और 10 प्रभावशाली शिक्षक परियोजनाओं को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर 20 छात्र और 10 प्रभावशाली शिक्षक परियोजनाओं को किया जाएगा छात्रों और शिक्षकों में रचनात्मकता, डिजिटल साक्षरता और आलोचनात्मक चिंतन को प्रोत्साहित करने के लिए हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। एआई और डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए हैकाथॉन को शिक्षा, समाज और पर्यावरण से जुड़ी ज्वलंत चुनौतियों के समाधान पर केंद्रित किया गया है।
प्रतिभागी प्राकृतिक आपदाओं, जंगल की आग, भूस्खलन और सतत विकास जैसी समस्याओं के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करेंगे, जो सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान देंगे। एससीईआरटी के आईटी प्रभारी रमेश बडोनी ने बताया कि इसमें छात्रों को कक्षा छह से 12 तक छात्र और प्राइमरी से माध्यमिक तक के शिक्षक हैकाथॉन में हिस्सा ले सकेंगे। इससे आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया को प्रौद्योगिकी से सशक्त बनाने और पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय जैव विविधता और संसाधनों के संरक्षण के लिए इसका प्रयोग किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों, छात्रों और हितधारकों का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। प्रवेश फार्म के लिए पंजीकरण www.innovateuttarakhand.com पर किए जाएंगे।