काशी हिंदू विवि के छात्र-छात्राओं को बताई पर्वतीय षि की समस्याएं
अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय षि अनुसंधान संस्थान की ओर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में छात्रों को पर्वतीय षि की समस्याओं से अवगत कराया गया। षि में उपयोग होने वाली नवीन तकनीकों की जानकारी दी गई।संस्थान में पर्वतीय षि पर लघु पाठ्यक्रम विषय पर हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार, ओडिशा आदि राज्यों के छात्र शामिल थे। वैज्ञानिकों ने छात्रों को पर्वतीय षि की जानकारी दी। एकीत कीट, रोग प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा में पर्वतीय फसलों का महत्व, पर्वतीय फसलों की प्रजातियों का विकास फार्म मशीनीकरण, षि में सूक्ष्मजीवों का योगदान, मशरूम की खेती, संरक्षित खेती, मधुमक्खी पालन, जल प्रबंधन आदि की जानकारी दी। पर्वतीय षि की बाधाओं और अवसरों से छात्रों को अवगत कराया। संस्थान की विभिन्न तकनीकों के बारे में भी बताया। इस दौरान छात्रों ने भगरतोला और ग्रामीण व्यापार इन्क्यूबेटर हवालबाग का भी भ्रमण किया। संस्थान के निदेशक ड लक्ष्मी कांत की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यहां ड आरएस पाल, प्रियंका खाती, एमएस भिंडा आदि मौजूद रहे।