जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड रिणीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज कुलानीखाल के विद्यार्थियों ने एनएमएमएस व डा. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विद्यालय के छात्र साहिल सिंह, श्रेया का चयन डा. शिवानंद नौटियाल और आयुष, मंजूली, रोहित व पल्लवी का चयन एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। वहीं, हाईस्कूल कोटड़ीसैंण के छात्र गौरव सिंह, इंटर कालेज डाबरी के मुदित का चयन भी छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। विद्यालयों के शिक्षक वंदना राय, अवदेश नेगी, धीरेंद्र खंतवाल, विनोद डोबरियाल ने छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त की है।