नैनीताल जनपद के छात्र-छात्राओं ने जीआईसी हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब का किया भ्रमण
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में नैनीताल जनपद के चार विद्यालयों जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट के 62 बालिकाओं, अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज ढोकाने के 30 बालिकाओं, राजकीय इंटर कलेज लोहाली के 11 बालिकाओं, व राजकीय इंटर कलेज खैरना के 14 बालिकाओं कुल 117 बालिकाओं व आठ शिक्षक शिक्षिकाओं के दल ने विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत भ्रमण किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य व अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज ड़क कपिल नयाल ने दल का स्वागत किया एवं बताया कि किस प्रकार रोजमर्रा के जीवन में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान एटीएल में उपलब्ध उपकरणों व मशीनों की सहायता से किया जा सकता है उन्होंने रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, थ्री डी प्रिंटिंग व इंटरनेट अफ थिंग्स की मूल अवधारणा को समझाया एवं विभिन्न ग्रुप में लैब का भ्रमण कराकर उपलब्ध मशीनों थ्री डी प्रिंटर, डेस्कटप कटिंग सिस्टम, टेलिस्कोप, हट ग्लू गन, सोल्डरिंग किट्स, टूल किट्स अस्किलोस्कोप आदि के संचालन की जानकारी दी। विद्यार्थियों को फोटो गैलरी भी दिखाई गई। इस अवसर पर इंजीनियर राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को पावर पइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अटल टिंकरिंग लैब में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सेंसर, एड्रिनो व अन्य उपकरणों की जानकारी दी। कार्यक्रम की समन्वयक प्रेमशीला सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मडलों ब्लाइंड स्टिक, मूविंग रोबोट, रडार, रकेट्स, ड्रोन, रोबोट आदि की प्रशंसा की एवं कहा कि लैब में हो रहे नवाचारों का लाभ भ्रमण में आए विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। भ्रमण दल के सदस्यों ने विद्यालय की लैब की सराहना की। कार्यक्रम में प्रेम शीला सिंह, पप्पल चौधरी, रागिनी गोयल, लता त्रिपाठी, नारायण सिंह धर्मशक्तू ,नीरज तिवारी, संकुल भारद्वाज, दिनेश कुमार, टी़ डी़ भट्ट, ड़ निर्मल कुमार पंत, भगवत सिंह बगड़वाल, हिमांती टम्टा, विक्रम, मुकेश कुमार, प्रियंका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता बोरा ने किया।