पीजी कालेज जोशीमठ के छात्रों ने जलाया परीक्षा नियंत्रक का पुतला
चमोली। पीजी कालेज जोशीमठ के छात्रों ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक का पुतला जलाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि इस वर्ष बीए के प्रथम सेमेस्टर में प्रतिभाग करने वाले लगभग 80 प्रतिशत छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। कहा कि इतनी अधिक मात्रा में छात्रों का अनुत्तीर्ण होना संभव नही है। आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक अपनी दबंगई दिखाते हुए जानबूझकर परीक्षा परिणामों में गडबडी कर रहे हैं जिससे छात्रों का जीवन अधर में लटक गया है। परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परीक्षा परिणामों को जल्द संशोधित करने की मांग की व ऐसा न होने पर श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय अधीन के समस्त महाविद्यालयों के र्केपस में उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। पुतला जलाने वालों में यूआर द्गिम्बर राणा, छात्र संघ महासचिव रोशन नेगी, शिव सकलानी, भरत चौहान, समीर पंवार, रितिक बिष्ट, निशंता रावत, बलराम भट्ट आदि शामिल रहे।