जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल का बोर्ड परीक्षाफल विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ठ रहा। हाईस्कूल परीक्षा में 33 छात्रों में से 31 ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय का कुल परीक्षाफल 94 प्रतिशत रहा।
विद्यालय के छात्र अतुल बिष्ट ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आंचल ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय किया। हाईस्कूल परीक्षा में 23 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर व 14 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं, इंटर में 51 में से 49 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इंटर का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। जिसमें 35 छात्र प्रथम श्रेणी व 14 छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। इंटर में आर्यन डबराल ने 78.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था द्वितीय कशिश तृतीय रही। विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर प्रधानाचार्य प्रदीप बिष्ट व शशिभूषण अमोली ने खुशी व्यक्त की है।