जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुधवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढाडूखाल में दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की विदाई समारोह पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देकर प्रधानाचार्य आशीष चौहान द्वारा एक अनोखी पहल की गई। प्रधानाचार्य ने दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को “समलौण” के तौर पर एक-एक फलदार पौधा भेंट किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष चौहान ने बताया कि छात्र अपने शिक्षकों का पेड़ के रूप में हमेशा स्मरण करते रहेंगे। वह यह फलदार पौधा अपने घर के आंगन में “समलौण” की तौर पर लगाएंगे तो उन्हें रोज उसके देखकर विद्यालय की खट्टी मीठी यादें स्मरण आती रहेगी। ज्ञात हो कि शिक्षक आशीष चौहान दो दशक से पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते आए है। वह जहां भी कार्यरत रहे है। अध्यापन व शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण संवर्धन लिए कार्य करते है। वह छात्रों के जन्म दिवस व विद्यालय से पास आउट होने पर छात्र-छात्राओं को पौधें वितरण करते आए है। उन्हें सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।