जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत पब्लिक इंटर कालेज लियाखाल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोखड़ा प्रखंड के अंतर्गत विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में नौ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज किमगडी ने प्रथम, राजकीय इंटर कालेज दमदेवल ने द्वितीय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालीधार ने तृतीय स्थान रहा। निर्णायक मंडल में राजेंद्र सिंह नेगी, पंकज कुमार ध्यानी, पंचदेव कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी रावत, सुभाष घनसेला, सुधीर सुंद्रियाल, विपिन गुसाई, जयदेव सिंह, बलबीर रावत, सुमन ढौंडियाल, सुमन भारती, मंजू नेगी, पूजा नेगी आदि उपस्थित रहे।