बैक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश में मिलेगी प्राथमिकता

Spread the love

रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कलेज में 25 व 26 सितंबर को होने जा रही प्रवेश प्रक्रिया में 12वीं की बैक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। कलेज में प्रवेश प्रक्रिया सुबह 10रू30 से दोपहर बाद 3रू30 तक चलेगी। महाविद्यालय में इस बार चली प्रवेश प्रक्रिया में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 2046 सीटें निर्धारित की गई थीं। इसके सापेक्ष अब तक 2797 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है। बीए में सबसे अधिक 1541 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। वहीं बीकम में 800 और बीएससी में 456 छात्रों ने प्रवेश लिया है। निर्धारित सीटों से करीब 751 छात्र-छात्राओं को अधिक प्रवेश दिया गया है। बुधवार को प्रवेश दिलाने की मांग को लेकर छात्रों के बवाल के बाद कलेज प्रशासन ने एक बार फिर प्रवेश देने का निर्णय लिया है। प्राचार्य ड़ डीसी पंत ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली अफलाइन प्रवेश प्रक्रिया में 12वीं की बैक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रवेश में प्राथमकिता दी जाएगी। परीक्षा परिणाम में सुधार के कारण इन्हें समय पर महाविद्यालय में प्रवेश लेने का मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक महाविद्यालय में अफलाइन प्रवेश होंगे। अफलाइन प्रवेश का पंजीकरण शुल्क 50 रुपये निर्धारित है। उन्होंने प्रवेश के इच्टुक विद्यार्थियों को पूर्ण शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ कलेज परिसर में आने को कहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *