जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज सुखरौ में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को साइबर क्राइम व नशा मुक्ति पर जानकारी दी गई।
शिविर में सिविल जज जूनियर डिविजन सोनिया ने छात्रों को नशे के नुकसान और इससे बचने के तरीकों पर जानकारी दी। तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने भी छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साइबर सेल इंचार्ज दीपक अरोरा ने छात्रों को आनलाइन ठगी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपने एटीएम पिन और बैंक खाते की जानकारी किसी से भी साझा नहीं करनी चाहिए। इससे पूर्व छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व नशा मुक्ति पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।