जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज बड़खोलू में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नशे व साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
विद्यालय में संपन्न हुई कार्यशाला में साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभावों, महिला सुरक्षा, बाल अपराध, मानव तस्करी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों, आनलाइन लेनदेन में सतर्कता बरतने, अनजान लिंक, फर्जी काल सहित कई अन्य विषयों पर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को उत्तराखंड पुलिस एप, डायल 112 व साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। टीम ने छात्र-छात्राओं को जागरूकता संबंधी फोटो/पंपलेट का वितरण किया। साथ ही बच्चों से इन पंपलेट्स को अपने घर में, आसपास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पंपलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने के लिए प्रेरित किया।