जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्व विद्यालय में जिला उद्योग केंद्र की ओर से बूट कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ कौशल विकास पर भी ध्यान देने को कहा।
आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक एसएन गर्ग, विश्व विद्यालय के कुलपति पीएस राणा, जेपी साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि जब हम आगे बढ़ते हैं तो राह में कई समस्याएं भी आती हैं। लेकिन, हमें इन समस्याओं को समझकर इनका निराकरण करना चाहिए। छात्र-छात्राओं को मेहनत व इंटरप्रिंयोरिशप विकसित करने के महत्व के बारे में बताया गया। आईआईएम काशीपुर के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डा. जेपी साहू ने बिजनेस व स्टार्ट अप के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निदेशक द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर करियर के गुर सिखाए गए। इस मौके पर आरबीआई, अतुल रावत, प्रशांत कुकरेती, विनय कुमार, विकास पाल, कमल जोशी अनिल सिंह, आशा सिंह आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन डा. अनुज सिंह व ज्योति नेगी ने किया।