छात्रों ने किया विश्व विद्यालय में प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल विवि प्रशासन से बिड़ला और चौरास परिसर को पूर्ण रूप से खोलकर सभी कक्षाएं शुरू करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर डीएसओ छात्र संगठन ने विवि गेट के सम्मुख धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें छात्रों की मांग पर जल्द कैंपस सुचारू रूप से खोले जाने की मांग की। इस मौके पर महान क्रांतिकारी करतार सिंह को भी श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
विवि गेट पर धरने पर बैठे डीएसओ कार्यकर्ताओं ने कहा कि लम्बे समय से कैंपस सुचारू रूप से खोले जाने की मांग की जा रही है, किंतु विवि प्रशासन की ओर से समय पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि विवि प्रशासन द्वारा कोविड काल होने के बाद भी लगातार विभिन्न कोर्सो में फीस वृद्धि कर छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस मौके पर डीएसओ महासचिव पूजा भंडारी, विवि समिति के अध्यक्ष सौरभ चन्द्र शानू, सचिव रंजना, उपाध्यक्ष प्रांजलि बिष्ट, कमलेश नेगी, आशुतोष, योगेश बिष्ट, अंकुश, रेशमा पंवार, अंजली बुटोला, संतोष, मोनिका, अंकित आदि मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने भी छात्रों की समस्याओं को सुना और विवि स्तर से निस्तारण का आश्वासन दिया।