विज्ञान के माडलों का छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
नई टिहरी। नरेंद्रनगर में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने स्वनिर्मित मॉडलों का प्रदर्शन कर वैज्ञानिक सोच को परिलक्षित किया। सभी नौ ब्लॉक के 351 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में शिरकत की। विज्ञान ड्रामा में देवप्रयाग ब्लॉक प्रथम, भिलंगना द्वितीय और कीर्तिनगर ब्लॉक तृतीय रहा। सोबन सिंह नेगी सामुदायिक भवन नरेंद्रनगर में आयोजित विज्ञान महोत्सव में 7 उप विषयों को नाटक और मॉडलों के माध्यम से जन समूह तक पहुंचाने का बेहतर प्रयास किया गया। सीईओ एसपी सेमवाल ने कहा कि आज का युग विज्ञान पर आधारित है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषयों को मेहनत से सीखने का प्रयास करना चाहिए। जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने बताया कि महोत्सव विज्ञान ड्रामा, प्रदर्शनी और क्विज श्रेणी में आयोजित किया गया। डीईओ माध्यमिक बीपी सिंह ने विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान दिए। प्रदर्शनी के साथ उप विषयों में परिवहन, संचार, आपदा प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, गणितीय प्रतिरूपण पर विशेष फोकस रहा। ड्रामा प्रतियोगिता में वैश्विक जल संकट और समाधान, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और उसका प्रभाव आकर्षण का केंद्र रहे। बताया कि जनपद स्तर पर एक ड्रामा टीम और 28 विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक 8 से 10 नवंबर को देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक मंडल में डॉ. दयाधर दीक्षित, पीयूष काला, प्रभात, सौरभ, डॉ. एसके सिंह, डॉ. संजय सिंघल व रामाश्रय सिंह शामिल रहे। इस मौके पर आलोक गौतम, डॉ. रामगोपाल गंगवार, डॉ. विजय गैरोला, सूर्यकांत तिवारी, राजेश बडोला मौजूद थे।