जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लॉक के पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में बुधवार को एनएसएस और इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर फलदार पौधों का रोपण किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि पौधरोपण को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मातृत्व को समर्पित करने हेतु प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मन की बात कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत करने का आह्वान किया था। अभियान के तहत विद्यालय की उद्यान वाटिका में माल्टा, आडू, अनार, बेल और अखरोट के 18 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण में एनएसएस स्वयं सेवी विश्वजीत, आर्यन चौहान, अंकित पांथरी, प्रियांशु, अनुज राणा, अमित, अतुल थपलियाल, सुमित सिंह, अंजलि, चांदनी, कशिश, साक्षी, सृष्टि, हिमानी और तमन्ना आदि मौजूद रहे।