जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी माता के साथ मिलकर विद्यालय में पौधा रोपण किया।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में शिक्षक प्रयागदत्त चमोली के नेतृत्व में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इससे पूर्व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पौधा रोपण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। हमें अधिक से अधिक लोगों को पौध रोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए। अभियान के दौरान विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने एक साथ विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर शिक्षक मनोज जोशी, अंचल अग्रवाल, योगेश नेगी, गीता रावत, सुनीता पंत, अंजू चमोली, श्रेया चौधरी, पूजा चतुर्वेदी, हेमा पांडे आदि मौजूद रहे।