छात्रों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राठ महाविद्यालय पैठाणी में ऑनलाइन माध्यम से नशे के प्रचलन के खिलाफ छात्रों को शपथ दिलाई गई। सभी को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गई।
ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी ने छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। डा. जितेंद्र नेगी ने कहा कि वर्तमान महामारी में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है और नशा करने वाला व्यक्ति स्वस्थ नहीं रह सकता है। कहा कि ध्रुमपान, तंबाकू, शराब व अन्य नशे से व्यक्ति के शरीर के फेफडे, लीवर आदि प्रभावित होते है। नशे करने वाले व्यक्ति पर कोविड का प्रभाव भी अधिक हुआ है। इस मौके पर डा. एमसी आर्य, डा.राजीव दुबे, डा. अखिलेश सिंह, डा. देवकृष्ण आदि शामिल थे।