जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सिद्धपीठ मां भुवनेश्वरी मंदिर में नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। महिला मंडलियों ने इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन भी किए। इसके साथ ही परिवर्तन पब्लिक स्कूल कांडा और पलोटा के छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
सिद्धपीठ भुवनेश्वरी में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सातवें दिन कालरात्रि के पूजन में आस-पास के गांवों के साथ ही दूरदराज से आएं श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर समिति द्वारा कीर्तन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसमें आस्था कीर्तन मंडली पौडी, हर-हर महादेव मंडली पौडी, नागराजा कीर्तन मंडली जामरी, कीर्तन मंडली कांडा, झालीमाली मंडली पौडी, कीर्तन मंडली कोट हंस कीर्तन मंडली पौड़ी आदि ने प्रतिभाग किया। मध्याह्न में सभी श्रद्धालुओं ने धूयेल में हिस्सा लिया। बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत स्कूल के छात्रों ने धार्मिक स्थलों के बारे में श्रद्धालुओं को बताया। श्रद्धालुओं के लिए यहां विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।