बाल विज्ञान कांग्रेस में छात्रों ने प्रस्तुति किए प्रोजेक्ट
उत्तरकाशी। भटवाड़ी के ब्लक के राइंका गंगोरी में ब्लक स्तरीय 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना के अंतर्गत पांच उप विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। जूनियर वर्ग में उप विषय स्वास्थ्य पोषण एवं कल्याण को प्रोत्साहन देना पर आधारित प्रतियोगिता में अरनव रावत व ष्णा नौटियाल प्रथम, जबकि सृष्टि राणा व संजना पंवार द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग में अस्मिता व अवन्तिका प्रथम, अक्षिता व आंचल द्वितीय तथा सलोनी राणा व उद्घव पोखरियाल तृतीय रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवानंद आश्रम के श्री श्री प्रेमानंद महाराज, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी अमित कोटियाल रहे। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य राइंका नेताला रामलाल शाह, प्रधानाचार्य गुलाब सिंह महर राजपाल सिंह पंवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भटवाडी ब्लक के विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत कर शिक्षकों का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर समन्वयक जय नारायण नौटियाल, केएन नौटियाल, ड बीएस असवाल, अभिषेक रतूड़ी, ज्योति नौटियाल, मदन मोहन अवस्थी, केसर सिंह नेगी, प्रदीप सिंह परमार, रामजी सिंह कुशवाहा, महेंद्र सिंह, अखिलेश पश्चिमी, प्रियंका भंडारी, रश्मि गैरोला बधानी, मनीष सेमवाल, निर्मल चमोली आदि थे।