मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की मांग को छात्रों ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल विवि में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी के बाद एनएसयूआई ने भी धरना शुरू कर दिया है। छात्रों का कहना है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
गुरुवार को एनएसयूआई संगठन से जुड़े छात्रों ने बीजीआर परिसर पौड़ी के प्रशासनिक भवन के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने कहा कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को 50 फीसदी आरक्षण देने, गढ़वाल विवि से स्नातक करने वाले छात्रों को स्नातकोत्तर में 5 फीसदी वेटेज देने व मेरिट के आधार पर प्रवेश देने मांग को लेकर छात्रों ने आंदोलन का रूख अख्तियार किया है। धरने पर मुकुल रावत, ऋषभ आदि रहे। वहीं एबीवीपी के छात्रों का भी धरना दूसरे दिन जारी रहा। इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष आयुष रावत, ऋत्विक असवाल, अनिरुद्ध सिंह, मंजीत आदि रहे।