बागेश्वर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा जल संरक्षण के लिए नगर में एक रैली निकाली गई है। रैली के माध्यम से उनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बालिका इंटर कॉलेज के शिक्षक सुनीता आर्या और हंसा ने बताया कि उनके द्वारा नगर में जल संरक्षण जल बचाओ, कल बचाओ के तहत एक मुहिम चलाकर रैली के माध्यम से लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक कर पानी को बिना वजह बर्बाद नहीं करने और पानी का संरक्षण करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा जगह जगह पेड़ लगाए जा रहे हैं। जिससे पानी के स्रोत खुल सके। उन्होंने कहा की वो लोग पानी के स्रोतों में जाकर पानी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। छात्राओं का कहना है की गर्मी के सीजन आते ही जिले में पानी के स्रोत सूखने लगते हैं, जिससे जिले में पानी की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पानी के स्रोत सूखने से पहले लोगों को पानी बचाने का प्रयास करना होगा जिससे आने वाले पीढ़ी पानी के लिए ना तरसे।