जयंती पर हुई एकता दौड़ में दौड़े विद्यार्थी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान एकता दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के सैकडों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
देवी मंदिर में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एकता दौड़ को रवाना किया। देवी रोड, नजीबाबाद रोड, झंडाचौक होते हुए दौड़ बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में संपन्न हुई। प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, दर्जा मंत्री ऋषि कंडवाल, एसपी चंद्र मोहन सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। वक्ताओं ने युवाओं को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निष्ठा से देश की 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की नींव रखी। कहा कि उनका जीवन हमें यह संदेश देता है कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उनके अटूट संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व ने देश की अखंडता को सुदृढ किया। इस दौरान एकता दौड़ का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें ओपन पुरुष वर्ग में अनुज नेगी ने प्रथम, ऋतिक रावत द्वितीय और विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन महिला वर्ग में दीक्षा धस्माना, काजल, सृष्टि, विद्यालयी वर्ग बालक में आदित्य रावत, मयंक गुसाईं, वंश खाती, बालिका वर्ग में निकिता, अंकिता, ईवा डेगरा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कनिष्ठ वर्ग बालक में आशीष सैनी ने प्रथम, दीपक रावत ने द्वितीय, निपेंद्र पाल ने तृतीय। जबकि बालिका वर्ग में नव्या नेगी ने प्रथम, माही थापा ने द्वितीय व संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्टेडियम प्रभारी श्याम सिंह डांगी, मान सिंह थापा, सतपाल असवाल, विनय रावत, महेश कुकरेती, पूरण धुलिया, राकेश भट्ट सहित 21 खेल प्रशिक्षकों, शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हरी सिंह पुंडीर, सह संयोजक विजयानंद पोखरियाल, शांता बमराड़ा, जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह आर्य, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बीना रावत, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सुनील रावत, जिला मंत्री मनीष आर्य, नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल, भाबर मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत, सुखरो मण्डल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, जिला सोशियल मीडिया प्रभारी मनीषा ठाकुर, रजनीश चौधरी, अभिषेक नेगी, रामपाल सिंह, यमन डबराल, हरेंद्र सिंह, नयन भाटिया, कुंज अग्रवाल, नमन भटनागर, नीरू बाला खंतवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *