जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर के अव्वल विद्यार्थियों को स्व. कमला नेहरू मेधावी छात्र सम्मान दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवंत ग्लोबल विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डा. पीएस राणा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, एएचटीयू की प्रभारी सुमनलता, स्व. रितेश शर्मा की माता मिनाक्षी देवी व पिता राधेश्याम शर्मा, प्रबंधक केपी नैथानी व प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। रक्तदान शिविर से पूर्व 33 विद्यार्थियों को स्व. कमला नेहरू सम्मान दिया गया। जिसमें 14 हाईस्कूल व 19 इंटरमीडिएट के विद्यार्थी शामिल रहे। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा दान रक्तदान ही है। हर जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो इसके लिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रोहित बलोदी ने किया।