जागरूकता शिविर में छात्रों ने प्राप्त की विधिक जानकारी
अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा सोमवार को अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कालेज ताड़ीखेत व राजकीय इंटर कलेज देवलीखेत में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। शिविर में निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यों, नालसा पोर्टल, पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम, साइबर अपराध, रिवेंज पर्न, साइबर स्टाकिंग, साइबर उत्पीड़न, साइबर बुलिंग, नालसा योजना 2015, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, निशुल्क विधिक सहायता, गौरा शक्ति एप, नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार, गिरफ्तारी और गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक पहुंच, बाल विवाह प्रतिबंध, बाल श्रम प्रतिबंध, पक्सो अधिनियम, गुड टच, बैड टच, बालकों के अधिकारों आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं आगामी 11 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई। शिविरों में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं पैरा लीगल वालियंटर दीपा पाण्डे व रेखा पंत उपस्थित रहीं।