जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लॉक के पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की निर्वाचन साक्षरता क्लब की पहल पर ‘हरेला का संदेश, वोट बने विशेष’ थीम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड में 24 और 28 जुलाई 2025 को होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता की शत-प्रतिशत भागीदारी करवाने के प्रति जागरूक किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में 24 जुलाई को जनपद पौड़ी के आठ विकासखंडों खिर्सू, पाबौं, एकेश्वर, पोखड़ा, थलीसैंण, बीरोंखाल, नैनीडांडा और रिखणीखाल में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है, जबकि दूसरे चरण में 28 जुलाई को शेष सात विकासखंडों पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, द्वारीखाल, जयहरीखाल, दुगड्डा और यमकेश्वर में चुनाव होने हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मतदाता शपथ लेकर अपने परिवार और पास पड़ोस के सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करवाने तथा वृद्ध, असहाय और दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का संकल्प लिया।