छात्रों ने नशे से दूर रहने का लिया संकल्प
चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में एंटी ड्रग समिति ने नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला, जबकि समिति के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। (एजेंसी)