शांतिकुंज व विश्व विद्यालय भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी स्थित राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर के छात्रों के दल ने शैक्षिक भ्रमण के तहत शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। छात्रों ने ध्यान कक्ष, ध्यान साधना, प्रसाद भवन, गायत्री मंदिर, अखंड ज्योति के दर्शन किए। शांतिकुंज का स्वावलंबन केंद्र छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रधानाचार्य शोबेन्द्र जोशी व गणित प्रवक्ता संजय ध्यानी के नेतृत्व में 84 छात्र-छात्राओं का दल हरिद्वार स्थित शांतिकुंज पहुंचा। जहां पर शांतिकुंज के साधक मुकेश वर्मा ने छात्रों के दल का स्वागत किया। मुकेश वर्मा ने छात्रों को गायत्री मंत्र के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों को राम शर्मा आचार्य ने स्थापित शांति कुंज के उद्देश्यों के बारे में बताया। तत्पश्चात छात्रों ने गायत्री मंदिर, अखंड ज्योति व सुंदर पुष्प वाटिकाओं का भ्रमण किया। तत्पश्चात छात्रों ने औषधि पादपों की वाटिका, गौशाला, वस्त्र निर्माण में लगे उद्योगों को देखा, जहां पर स्वालंबन केंद्र छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। भ्रमण दल में वेद प्रकाश धस्माना, दीपक लखेड़ा, सुनील खंतवाल, वीरेंद्र रावत, कल्पेश्वरी बलोदी, सुधा शर्मा मौजूद रहे।