प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
चमोली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ध्यान से देखा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्कूल व कलेजों में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्रों के साथ परीक्षा की बारीकियों के संबंध में चर्चा परिचर्चा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कलेज में प्रोजेक्टर के माध्यम से 120 छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के अध्यापकों पंचायत के सदस्यों ने देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के टिप्स देते हुए कहा कि स्वयं अपनी कमियों को ही अपनी ताकत बनाएं एवं हमेशा मोटिवेशन के साथ परीक्षा में अच्टे अंक प्राप्त करने की सलाह दी। छात्रों ने प्रधानमंत्री की कार्यक्रम को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने द्गिपाल सिंह गडिया ने छात्रों से कहा कि प्रधानमंत्री ने जो टिप्स दिए हैं उनका अनुपालन कर छात्र विद्यालय परीक्षा ही नहीं बल्कि जीवन की परीक्षा में भी सफल होंगे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सीमा देवी सहित 120 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।