जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी व श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल के विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन हुआ है। छात्रों की सफलता पर अभिभावकों व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल के छात्र सूर्यांश कुमार, प्रिंस रावत, शौर्य चंदोला, सचिन, अंकुश नेगी, आदित्य बिष्ट व छात्रा अनिति और श्रेया का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है। वहीं, राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी के कक्षा नौ और कक्षा छह के कुल आठ छात्रों का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन परीक्षा योजना के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने बताया है कि आठ अगस्त को संपन्न हुई मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा मे उनके विद्यालय से कुल 29 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में ज्योति, बबिता, प्रतिभा, निकिता, करण, पियूष, कृष्णा रमोला व जतिन का चयन हुआ है।