छात्रों ने नाटक के प्रति समझ साझा की
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ड्रामा व आर्ट इन एजुकेशन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया
गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार नौटियाल ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। कहा कि शिक्षक के लिए ड्रामा और आर्ट विषय का ज्ञान अत्यधिक आवश्यक है।
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने नाटक के प्रति अपनी समझ साझा की। इस दौरान छात्रों को ड्रामा नाटक एवं नुक्कड़ नाटक के जरिये शिक्षा व पर्यावरण के प्रति सामाजिक चेतना के विकास के लिए भी कार्य करने का
प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से प्रदीप अन्थवाल, विकास बर्थवाल, गणेश बलूनी, मिमांशा गोदियाल, नरेश पंवार ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग
से डा. सिद्धार्थ, डा. शंकर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन तेजस्वी ने किया। (एजेंसी)