रुचि के अनुसार कार्य का भी प्रशिक्षण लें विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को रुचि के अनुसार कार्य का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया गया।
आयोजित मेले का शुभारंभ ज्वाइंट डायरेक्टर, अप्रैंटिस निदेशक मयंक अग्रवाल ने किया। उन्होंने युवाओं से भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि विद्यार्थियों को जिस कार्य में रुचि हो, इसे बेहतर तरीके से सीखने का प्रयास करना चाहिए। प्रधानाचार्य त्रिलोचन सुंद्रियाल ने कहा कि युवाओं को कौशल की ओर प्रेरित होना चाहिए व सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में परंपरागत रूप से कार्य कर रहे युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही उन्हें एक लाख तक का ऋण भी मिलता है। पूर्व में 55 युवाओं का पंजीकरण इसके लिए किया जा चुका है, जिसमें 10 युवाओं को राज मिस्त्री की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में 14 कंपनियों ने प्रतिभाग किया व 208 नान प्रशिक्षित व प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान राजकीय इंटर कालेज दुगड्डा के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र कुकरेती ने भी युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जीएस बुड़ाकोटी, संजीव कपूर आदि मौजूद रहे।