छात्र जंगलों को आग से बचाने के लिए जागरूक करें
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल से शुरू हुई जन जागरूकता रैली ब्लॉक कार्यालय होते हुए वापस स्कूल पहुंची। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने सौगंध खाएंगे वनों को आग से बचाएंगे, वन हमारी राष्ट्रीय संपदा जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथों में ली हुई थी।
रैली के बाद आयोजित गोष्ठी में वनाग्नि रोकथाम और सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्रों ने शपथ भी ली। गोष्ठी में डीएफओ स्पर्श काला ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने आस-पास में लोगों को जंगलों को बचाने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर है, वही हमारी आर्थिक के भी मजबूत स्तंभ है जिसे आग से बचाना और सुरक्षा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर राइका जयहरीखाल के पीटीए अध्यक्ष गंगा सिंह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार, एनसीसी अधिकारी जगदीप कुमार सहित वन विभाग से डीएफओ स्पर्श काला, रेंजर बीडी जोशी, वन दरोगा हरक सिंह, हंस फाउंडेशन से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय बजवाल, सीडीएस सतीश बहुगुणा, संदीप किरण, रेखा और सुनील बहुगुणा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।