हर समय टाइम मैनेजमैंट के लिए तैयार रहें छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटरक कॉलेज पौड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि बच्चों को परीक्षा के समय ही नहीं बल्कि जीवन के हर समय टाइम मैनेजमैंट के लिए तैयार रहना चाहिए और नकल जैसी बुरी आदतों से बचना चाहिए। वहीं, राइंका खोलाचौरी में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने अभिभावकों और शिक्षकों को तनावमुक्त वातावरण सृजन कर छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान और समाजिक परिवेश में समन्वय स्थापित कर उच्च मूल्य प्राप्त करने की दिशा मे जागरूक होने की बात कही। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, जयेष्ठ प्रमुख प्रमिला नेगी, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रमोद नेगी ने छात्रों का परीक्षा पे चर्चा के तहत मार्ग दर्शन किया। इस मौके पर सुरेशचंद्र, सुशील बलोदी, उमा देवी, वर्षा भट्ट, दिक्का देवी, बबीता देवी, ममता देवी आदि शामिल रहे।