श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में आगामी छात्रसंघ चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए गुरुवार को कोतवाली श्रीनगर में पुलिस ने विभिन्न छात्र संग़ठनों से जुड़े छात्रों के साथ गोष्टी की।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, नायब तहसीलदार श्रीनगर दीपक भंडारी व प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी ने छात्रों से शहर के भीतर छात्रसंघ चुनाव में माहौल को व्यवस्थित रखे जाने, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के वाद-विवाद, मार-पिटाई, किसी सरकारी सम्पत्ति का नुकसान न करने, प्रशासन द्वारा निर्गत नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों को चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के वाद-विवाद, मारपीट, किसी सरकारी सम्पत्ति का नुकसान न करने, प्रशासन द्वारा निर्गत नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर छात्रों से छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की गई। वहीं छात्र संगठनों से जुड़े देवकांत देवराड़ी, जसवंत बिष्ट, कैवल्य जखमोला, नितिन मलेठा और अमन काला ने कहा कि पुलिस चुनाव की आचार संहिता के बीच विश्वविद्यालय के पौड़ी और टिहरी दोनों परिसरों में नजर बनाये रखे। गोष्ठी में सीओ श्रीनगर अनुज कुमार, नायब तहसीलदार दीपक भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला सहित छात्र उपस्थित रहे। (एजेंसी)