श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शुरु हुआ खेल सप्ताह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय खेल सप्ताह प्रारंभ हो चुका है। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
आयोजित खेल कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डीएस नेगी व उप प्रधानाचार्य तनुका राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। आज कई विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल में आगे बढ़कर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर पूरी मेहनत से उसे पाने में जुट जाना चाहिए। मेहनत करने वालों को एक दिन सफलता अवश्य प्राप्त होती है। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ गतवर्ष के विजेता रमन हाउस के एथलीट ने मशाल लेकर क्रीड़ा क्षेत्र की परिक्रमा कर किया। अगले सात दिन तक विद्यार्थियों के लिए खो-खो, बैडमिंटन, जलेबी रेस, बैलून रेस, बास्केटबॉल, चेस, कैरम, रिले रेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस मौके पर शिक्षक पूनम बहुखंडी, संतोष पंत, ब्रिजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।