नशा नहीं बेहतर भविष्य चुने विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एंटी ड्रग क्लब की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य की सीख दी। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का भी संकल्प लिया।
शनिवार को महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य मुरलीधर कुशवाह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। समाज को नशामुक्त बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। समाज में बढ़ रहे अपराधों की मुख्य जड़ नशा ही है। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से नशा मुक्ति का भी संदेश दिया। प्रो. रमेश सिंह चौहान ने कहा कि यदि समय रहते हुए हम जागरूक नहीं हुए तो इसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा। डा. प्रवीन जोशी ने कहा कि नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को अभियान चलाना होगा। इस मौके पर डा. शोभा रावत, डा. प्रीति रानी, डा. संजीव कुमार, डा. विनोद सिंह भंडारी, डा. नीता भट्ट, डा. नंदी गाड़िया, डा. संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।