बेहतर समाज के लिए अपना योगदान दें विद्यार्थी
गुरु राम राय इंटर कालेज दिउला में आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पौखाल के श्री गुरु राम राय इंटर कालेज दिउला में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विद्यार्थियों को बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देने की सीख दी गई।
विद्यालय में आयोजित शिविर का शुभारंभ दुगड्डा ब्लाक प्रमुख रुचि कैंतुरा, प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह बिष्ट व एनएसएस मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। ब्लाक प्रमुख रुचि कैंतुरा ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की सीख मिलती है। एनएसएस के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृ़तिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। छात्रों की ओर से देश भक्ति पर प्रस्तुत नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अरूण नेगी, शिक्षक शशिभूषण अमोली शालिनी रावत, दीपक नेगी, प्रवीन तोमर, उमेश कुमार त्यागी, लखन लाल भट्ट आदि मौजूद रहे।