छात्रों को अपने कार्य मे निरंतरता बनाए रखनी चाहिए: कुलपति
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के दृश्य कला संकाय में कौशल विकास, कला विषय और जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। एक दिवसीय कार्यशाला में शोधार्थियों को कौशल विकास और कला विषय से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। शनिवार को दृश्य कला संकाय के सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवि कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि दृश्य कला संकाय रचनात्मक संकाय हैं। कहा कि छात्रों को अपने कार्य मे निरंतरता बनाए रखनी चाहिए। जिनसे भविष्य में वह उस कार्य में कुशल हो सके। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने दृश्य कला संकाय के शोधार्थियों का प्रोत्साहन करते हुए कौशल विकास और कला के विषय में चर्चा की। विभागाध्यक्ष प्रो़ शेखर चंद्र जोशी ने कहा कि कला का उद्देश्य किसी भी कला को कुशलता और दक्षता के साथ विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर अधिष्ठाता प्रशासन प्रो़ पीएस बिष्ट, डीएसडब्लू प्रो़ इला साह, ड़ संजीव आर्या, प्रो़ सोनू द्विवेदी, ध्रुव टम्टा, ड़क कुसुम लता, ड़ रवि कुमार, योगेश मनाली समेत कई शोधार्थी मौजूद रहे।