जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया। कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को आगे आना चाहिए।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। हम सभी को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। कहा कि विद्यार्थियों को अपने आसपास रहने वाले अन्य व्यक्तियों को भी नशे के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए एंटी ड्रग्स से संबंधित निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठवीं तक के 220 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में 120, वाद विवाद में बीस व पोस्टर प्रतियोगिता में 80 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।