छात्र अपना दूसरे से आकंलन न करें
नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय कमान्द में सोमवार को महिंद्रा प्राइड क्लासरूम नंदी फाउंडेशन के तत्वावधान में रोजगार कौशल पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गौरी सेवक ने किया। प्रो. गौरी ने कहा कि कार्यशाला में जीवन कौशल, सॉफ्ट स्किल के साथ-साथ इंटरव्यू स्किल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो युवाओं के लिए रोजगार दिलाने में अहम साबित होगा। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास भी होगा। महिंद्रा फाउंडेशन से ट्रेनर के रूप में डिंपल सैनी ने नंदी फाउंडेशन से संबंधित जानकारी प्रदान की। डिम्पल सैनी ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्रिया कलापों के माध्यम से रोजगार के लिए आवश्यक तत्वों की जानकारी दी। उन्होंने एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से समझाया कि स्वयं को अपनी खूबियों से प्रभावित होना चाहिए। दूसरे से आंकलन नहीं करना चाहिए। (एजेंसी)