छात्र प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए करें पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में शनिवार से पांच प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छात्र-छात्राएं 31 मई तक समर्थ पोर्टल, क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण कर सकते हैं। हर कोर्स में 40 सीटें निर्धारित हैं।
राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी प्रशासन ने स्थापना के उद्देश्य के अनुरुप युवाओं को रोजगारपरक कोर्स प्रदान किए जाने की दिशा में कवायद तेज कर ली है। महाविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी फूड टेक्टनोलॉजी, बीएससी नॉन रिन्यूएबल इनर्जी, बीबीए और बीसीए में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाविद्यालय में बीएससी के जेडबीसी, पीसीएम, कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं। इन कोर्सों के संचालन को मान्यता प्रदान किए जाने के लिए श्रीदेव सुमन विवि का पांच सदस्यीय पैनल महाविद्यालय का निरीक्षण कर चुका है। इसके अलावा महाविद्यालय में बीएससी के विभिन्न संवर्गों में प्रवेश के लिए भी छात्र-छात्राएं पंजीकरण कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डीएस नेगी ने बताया कि युवाओं को रोजगारपरक कोर्स प्रदान किए जाने के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम के संचालन को महाविद्यालय की स्थापना हुई है। स्थापना के बाद पहली बार महाविद्यालय में पांच प्रोफेशनल कोर्स के संचालन को लेकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया कि सभी कोर्स श्रीदेव सुमन विवि से मान्यता प्राप्त होंगे।