छात्र तंबाकू और मादक पदार्थों से दूर रहें
श्रीनगर गढ़वाल : रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में सोमवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्रों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल ने बच्चों को तंबाकू और मादक पदार्थों से दूर रहने को कहा। उन्होंने छात्रों को अपने आसपास लोगों को भी तंबाकू का सेवन न करने को लेकर जागरूक करने का संदेश दिया। छात्रों ने भी तंबाकू से दूर रहने की शपथ ली। (एजेंसी)