छात्र सावधानी पूर्वक करें इंटरनेट का उपयोग

Spread the love

एएचटीयू ने बढ़ते अपराध के प्रति छात्रों को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एएचटीयू की ओर से छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं से सावधानी पूर्वक इंटरनेट का उपयोग करने की अपील की। कहा कि कार्यशाला में मिलने वाली जानकारियों को हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा।
बुधवार को एवीएन स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, मानव तस्करी सहित अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। अपराधी स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर उपभोक्ताओं के खाते से रकम लूट रहे हैं। ऐसे में आमजन का जागरूक होना अति अवश्यक है। कहा कि हमें किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी नहीं देनी चहिए। टीम ने छात्रों को अपने साथ होने वाली किसी भी अपराधिक घटना की जानकारी पुलिस को देने की भी अपील की। कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज को अपराध मुक्त बनाना है। कार्यशाला में छात्रों से नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की भी अपील की गई। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, इससे कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी होती है। शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है। नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। कार्यशाला में छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति की विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *