कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
पारंपरिक लोक संगीत में हेमा व लक्ष्य, स्वर वाद्ध में आंचल व आदर्श रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटरक कॉलेज पौड़ी में आयोजित कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पारंपरिक लोक संगीत में हेमा चक्रवर्ती व लक्ष्य चंदेल, स्वर वाद्ध में आंचल व आदर्श, शास्त्रीय नृत्य में साक्षी अव्वल रहे।
कला उत्सव में 10 अलग-अलग कला विधाओं में जिले के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इन विधाओं में संगीत (गायन) शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत (वादन), अवनद्ध वाद्य एवं स्वर वाद्य, नृत्य शास्त्रीय नृत्य एवं लोक नृत्य, दृश्य कला (द्वि-आयामी) एवं (त्रि-आयामी), स्थानीय खिलौने एवं खेल और नाटक (एकल अभिनय) शामिल थे। कार्यक्रम संयोजक आशीष नेगी ने बताया कि उत्सव में पौड़ी जिले से करीब 105 प्रतिभागियों ने इन 10 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। बताया कि जिसमें संगीत गायन शास्त्रीय संगीत में वृंदा व बॉबी रावत, पारंपरिक लोक संगीत में हेमा चक्रवर्ती व लक्ष्य चंदेल, संगीत वादन अवनद्ध वाद्य में चांदनी व दीपांशु, स्वर वाद्ध में आंचल व आदर्श, शास्त्रीय नृत्य में साक्षी, लोकनृत्य में जया व सुशांत चंद्र, दृश्य कला द्धि आयामी में श्रुती बड़थ्वाल व सूजल नेगी, दृश्य कला त्रिआयामी में प्रियंका व सागर स्थानीय खिलौने एवं खेल में निहारिका और नाटक एकल अभिनय में वैशाली व आर्यन अव्वल रहे। निर्णायक की भूमिका में मनोज रावत अंजुल, हिमानी भट्ट, इंद्र मोहन चमोली, विकास बड़थ्वाल, नागेंद्र, पदमेंद्र नेगी, त्रिलोक नेगी ,प्रदीप रावत, हरीश, विकास बिष्ट, लक्ष्मी द्वारा निभाई गई। इस मौके पर अपर निदेशक गढ़वाल बेसिक बीएस रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी पौड़ी मास्टर आदर्श, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश डोभाल आदि शामिल रहे।